इंदौर। दिनांक 23 मार्च 2022- पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक विक्रम निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा आवेदक के मोबाइल पर Netflix subscription अपडेट करने के लिए फर्जी लिंक भेजी, जिस पर आवेदक द्वारा क्लिक करके सब्सक्रिप्शन खत्म होने के पहले ही पेमेंट कर Netflix subscription अवधि बढ़ाने का सोचकर ठग के झांसे में आकर, अपनी SBI बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी उक्त फर्जी लिंक में डाल दी, जिसके कारण आवेदक के साथ 1,22,000/– रुपए की ठगी हुई थी और ठग द्वारा ठगी गई राशि को अन्य payu wallet अकाउंट में ट्रांसफर करके तत्काल ही उक्त पैसे को दुबारा अन्य Phone Paisa wallet अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे ताकि ठगी गई राशि को आसानी से अहरित कर सके।
nust read: Indore: IDA अध्यक्ष ने प्राधिकरण के कर्मचारियों को निःशुल्क दिखाई The Kashmir Files
परंतु क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से महिला उनि किरण सिसोदिया एवं महिला आरक्षक संध्या पांडे द्वारा त्वरित कार्यावाही कर संबंधित Payu व Phone Paisa wallet कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित 01 लाख 22 हजार रूपये की राशि सकुशल वापस कराये गये।
आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान नंबर से आपके मोबाइल पर Netflix नाम से भेजी गई फर्जी लिंक पर click न करें एवं जल्दबाजी में आकर अपनी निजी व बैंक संबंधित जैसे credit card / debit card जानकारी साझा न करें अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। साथ ही इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे।