सर्दी के मौसम में कारगर है ये देसी जुगाड़, इस शख्स ने बिना बिजली के गरम किया पानी, देखें ये वीडियो

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कब, कौनसा वीडियो वायरल हो जाये कोई भरोसा नहीं है। कभी कोई पानी से बाइक चला देता है , तो कभी कोई बिन बिजली से पंखे और बल्ब जला देता है। आपने ने भी कभी कोई ना कोई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा। हम कल्पना भी नहीं कर सकते कब कौन क्या बना दे।

इसी सर्दी के मौसम में हम सबको गरम पानी की बेहद जरुरत होती है। ऐसे में जिन लोगों के घरों में गीज़र नहीं होता उन्हें काफी दिक्कत होती। इसी बीच एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से देसी गीज़र बना डाला है, जिसमे वो बिना बिजली व गीजर के पानी गर्म कर सकता है। आइए देखते हैं कैसा है उसका ये जुगाड़।

 

सर्दी के मौसम में कारगर है ये देसी जुगाड़, इस शख्स ने बिना बिजली के गरम किया पानी, देखें ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Beaverart Engineer (@beaverart.engineer1)

इस वीडियो में हम साफ़ देख सकते हैं कि एक कॉपर के पाइप को पानी के नल से जोड़ दिया गया है। फिर उसे स्प्रिंग जैसा दो-तीन बार घुमाया गया है। पाइप का घूमा हुआ हिस्सा गैस के बर्नर पर है, जबकि पाइप के दूसरे हिस्से को पानी से भरी बाल्टी में रखा गया है। नल के चालू होते ही पानी पाइप से से घूमते हुए जब बाल्टी में घूमकर जाकर गिर रहा है। इस दौरान पाइप का घूमा हुआ हिस्सा जो कि गैस की आग पर है, वो गर्म होकर सीधे बाल्टी में जाकर गिर रहा है। जिसकी वजह से कुछ लोगों को ये जुगाड़ काफी जरुरत और बिजली बचाने वाला लग रहा है।