Honeymoon destinations in Madhyapradesh: मध्यप्रदेश में स्थित जबलपुर एक बेहद ब्यूटीफुल सिटी है, जो औद्योगिक शहर के रूप में भी जाना जाता है। ये नर्मदा नदी के पवित्र तट पर स्थित है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह सिटी 367 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई हैं। मध्यप्रदेश में भी कई सारे खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन उपस्थित हैं. यही नहीं, इन स्थलों की सुंदरता गोवा, मनाली और शिमला से कम नहीं है. जबलपुर सिटी में स्थित वर्षों पुरानी पिसनहारी की मड़िया जैन मंदिर का मनमोहक दृश्य यहां आने वाले टूरिस्ट को काफी अट्रैक्ट करती हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर कई सारे पर्यटक स्थल है, जहां पर प्रतिदिन हजारों की मात्रा में पर्यटकों का तांता लगा ही रहता है।
Also Read – महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, होगी नोटों की बारिश, मिलेगी अपार सफलता
पचमढ़ी
जब भी आप हनीमून ट्रिप का प्लान करते है, तो मध्यप्रदेश में पहला नाम पचमढ़ी का ही आता है. वास्तव में यह मध्यप्रदेश का सबसे सुन्दर और बेहतरीन हिल स्टेशन है. गर्मियों के सीजन में भी यह आपके लिए जबरदस्त हनीमून लोकेशन साबित हो सकती है. पचमढ़ी में आप शानदार फॉल्स और मंदिरों के साथ साथ हिल्स में गजब की फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. यह इटारसी से जबलपुर मार्ग में पिपरिया रेलवे स्टेशन से केवल 60 किमी की दूरी पर ही स्थित है.
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (bandhavgarh national park)
कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि हनीमून में सुकून और शांति वाली लोकेशन हो. यदि आपके पार्टनर को वन्य जीवों से प्यार है, तो आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क जा सकते हैं. यहां आपको बाघ सरलता से दिख जाता है, इसलिए एनिमल लवर्स को यह प्लेस बेहद पसंद आती है. यह मध्यप्रदेश का एक ऐसा राष्ट्रीय बाग है जो 32 पहाड़ियों से घिरा है. यह मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है.
खजुराहो (Khajuraho)
खजुराहो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. यहां की सबसे मुख्य बात यह है कि यहां पर प्राचीन प्रतिमाएं उपलब्ध हैं. यहां के मन्दिर नगारा वास्तुकला से स्थापित किए गए हैं जिसमें अधिकतर प्रतिमाएं कामुक कला की हैं. ऐसे में यदि आप प्राचीन प्रतिमाओं में या स्मारकों में रुचि रखते हैं, तो आप यहां का रुख कर सकते हैं.
भेड़ाघाट (Bhedaghat)
जबलपुर अपने आप में कई खूबसूरत राज समेटे हुए है. यदि आप हनीमून का प्लान करते हैं, तो यहां केवल भेड़ाघाट ही नहीं बल्कि मिनी गोवा पायली भी मौजूद है. इस लोकेशन पर आप घूमने फिरने के साथ साथ काफी फन भी कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जबलुपर का कटाव भी ब्यूटीफुल फोटोग्राफी के लिए बेहद अच्छा है. भेड़ाघाट एक रमणीय पर्यटन स्थल है। भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित चौसठ योगिनी मंदिर भी इसके समीप स्थित है। धुआंधार जलप्रपात, भेड़ाघाट के समीप एक अट्रैक्टिव पर्यटन स्थल है। नर्मदा नदी के दोनों तटों पर संगमरमर की सौ फुट तक ऊंची चट्टानें भेड़ाघाट की खासियत हैं.