22 February: आज के महाकाल दर्शन लाइव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: February 22, 2022
1

जय श्री महाकाल, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती एवं शृंगार दर्शन, बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करें। बाबा महाकाल के मंदिर में सोमवार से शिव नवरात्रि का जश्न शुरू हो गया है. अब नौ दिनों तक बाबा महाकाल विविध स्वरुपों में अपने दर्शन देने वाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में भी श्रृंगार किया जाएगा।

बाबा महाकाल के अनूठे श्रृंगार के दर्शन लाभ लेकर निहाल हो रहे है। बता दें कि उज्जैन और महाकाल मंदिर ही एक ऐसा स्थान है जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों तक शिवनवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है। उज्जैन शक्तिपीठ और शक्तितीर्थ है। उज्जैन का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। उज्जैन में ही बाबा महाकाल के साथ ही सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी हरसिद्धि भी विराजमान होकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है।