हरदा हादसे पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार- आखिर किसके दवाब में खोली गई ब्लैक लिस्टेड कंपनी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 6, 2024

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट पर अब राजनीति भी गरमा गई है। ऐसे में इंदौर के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा है कि सरकार ने पेटलावद में हुए हादसे से बाद भी सबक नहीं लिया है। जिसके बाद हरदा में एक बार फिर से पटाखा फैक्ट्री में हादसा हुआ है। ऐसे में वह ब्लैक लिस्टेड थी। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि उसे किस मंत्री के दबाव में हादसा हुआ है। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी। अब तक पुलिस और प्रबंधन को क्या इस बात की जानकारी नहीं थी।

बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मांग की है कि पेटलावद ब्लास्ट के बाद सरकार ने क्या अहम् कदम उठाए और हरदा में उन नियमों का कितना पालन हुआहै। बीजेपी सरकार के समय में अकाल मृत्यु का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में अब हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट पर राजनीति भी गरमा गई है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा है कि सरकार ने पेटलावद कांड के बाद भी सबक नहीं लिया है। हरदा में जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ।

अवैध फैक्ट्री में कई सारे लोग काम करते थे। ऐसे में आसपास के 50 से ज्यादा मकानों में भी आग लग गई।बता दे विस्फोट इतना भयावह था कि इंसान दूर दूर तक गिरे। इसके आगे सिंगार ने कहा है कि सरकार हादसे की ईमानदारी से जांच करें तो सारे चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि हरदा के बीच शहर में बनी पटाखा फैक्ट्री के भीषण विस्फोट ने पेटलावद कांड की याद एक बार फिर से दिला दी है। जिसमें आरोपी बीजेपी नेता की वजह से 50 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान गई थी।