राजधानी भोपाल में स्कूलों के बाद अब शहर के 12 प्रमुख और वीवीआईपी क्षेत्रों में ई-रिक्शा के संचालन और पार्किंग पर आज से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। दरअसल, 27 जून को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस प्रतिबंध का निर्णय लिया गया था।
इन इलाकों में नहीं चलेगा ई-रिक्शा
- 10 नंबर स्टॉप से नेशनल अस्पताल तक
- राजभवन से लेकर पॉलिटेक्निक चौराहा तक
- काटजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तिराहा तक
- बोट क्लब क्षेत्र
- हमीदिया रोड (अल्पना) से भोपाल टॉकीज तक का मार्ग
- अपेक्स बैंक से रोशनपुरा तक
- पॉलिटेक्निक चौराहा से स्टेट हैंगर मार्ग
- लिंक रोड-1 पर बोर्ड ऑफिस चौराहा से अपेक्स बैंक तक का हिस्सा
- जीजी फ्लाईओवर क्षेत्र
- वंदे मातरम् से 10 नंबर स्टॉप तक
- 10 नंबर से साढ़े 10 नंबर तक का मार्ग
- सेंटर प्वाइंट से रोशनपुरा तक
एक हफ्ते तक सख्ती नहीं, सिर्फ समझाइश
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इन सभी मार्गों का चयन दो प्रमुख मानदंडों के आधार पर किया है। पहला, इन रूटों पर पहले से नगर सेवा वाहन संचालित हो रहे हैं, और दूसरा, इन सड़कों पर ई-रिक्शा की अधिक संख्या के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। दो दिन पूर्व भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया था। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित मार्गों पर अगले सात दिनों तक ई-रिक्शा चालकों को केवल समझाइश दी जाएगी। इसके बाद नियम उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।