Ujjain News : सूरत से उज्जैन घूमने आई 3 लड़कियां शिप्रा नदी में डूबी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 8, 2024

Ujjain News : गर्मी का सीजन शुरू होते ही लोग बाहर घूमने का प्लान बनाने लगते है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्लान लोग शुष्क और ठंडी रहने वाली जगहों पर या नदियों में नहाने जाने का बनाते है, जो गर्मी से राहत देती है। इसी कड़ी में सूरत से उज्जैन घूमने पहुंची तीन युवतियों की उज्जैन की शिप्रा नदी में डूबने की जानकारी सामने आ रही है। गनीमत रही कि तीनों बच्चियों को डूबता देख होमगार्ड के जवान ने उनकी जान बचते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

होमगार्ड ने बचाई युवतियों की जान

बता दे कि तीनों लड़कियां गुजरात के सूरत से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आई थी। जहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद तीनों मंगलवार सुबह रामघाट पर पहुंची और नदी में नहाने चली गई। इस दौरान गहरे पानी में जाने से एक के बाद एक तीनों युवतियां पानी में डूब गई। हालाँकि वहां मौजूद एक होमगार्ड ने सभी लड़कियों को बचा लिया। जानकारी देते हुए होमगार्ड ने बताया कि सूरत में रहने वाली इन लड़कियों के नाम पूजा, जिया, सरिता है, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची थी।

मां बना रही थी वीडियो

जिस दौरान तीनों युवतियां नहाने गई थी उस दौरान वहां मौजूद उनकी मां अपनी बेटियों का नहाते हुए वीडियो बना रही थी, कि तभी अचानक तीनों गहरे पानी में डूबने लगी और डूबता हुआ देख मां ने जोर से चिल्लाना शुरू किया कि तभी वहां मौजूद होमगार्ड ने नदी में छलांग लगा दी और युवतियों की जान बचाई।