भोपाल की अलीगंज मस्जिद में गूंजा ‘हर हर मोदी’-‘घर घर’ मोदी का नारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 13, 2024

MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर में जुमेरती स्थित मस्जिद हैदरी अलीगंज में बोहरा समाज ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा का दिल खोलकर किया स्वागत। इस दौरान पूरी मस्जिद में ‘हर-हर’ मोदी, ‘घर-घर’ मोदी का नारा भी गूंजते हुए दिखाई दिया। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे बोहरा समाज ने एकजुट होकर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी मज्सिद में लगाया।

इस खास मौके पर बोहरा समाज के जनाब जौहर अली साहब ,शेख मुर्तजा साहब, हुनेद भाई सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सभी का अभिवादन स्वीकारा साथ ही पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के अनुयाईयों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

मस्जिद के आमिल साहब जनाब जौहर अली ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा- हमारे वजीरे आलम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जेसे रिश्ते है। अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले।  देश के प्रधान मंत्री का हम सम्मान करते है। प्रधान मंत्री मोदी जी के और हमारे घर जैसे ताल्लकु है। मोदी जी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते हैं।

हमारे घर के बेटे आलोक शर्मा को हमें भारी मतों से विजय बनाना है

समाज को संबोधित करते हुए कहा की गुजरात के सूरत में भी दाहूदी बोहरा समाज से गहरा रिश्ता है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर व सम्मान करते है।

मोदी है तो मुमकिन है के सभी ने लगाए नारे

आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए मेरा यह प्रयास रहेगा। मैं आपका बेटा हूं. आपके मोहल्ले का हूं आपके सामने बड़ा हुआ हूं. मुझे आपके सहयोग और आशिर्वाद की आवश्यकता है।