इस अनोखे अंदाज में ट्रकों से टोल टैक्स वसूल रहा ये हाथी, देखिए वायरल वीडियो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 10, 2023

सोशल मीडिया पर आपने हाथी की दोस्ती और उसके गुस्से के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है जिसमें हाथी ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे सब हैरान है। इस वीडियो में एक हाथी गन्ना खाने के लिए ट्रक ही रोकता है और उसके बाद वो जो करता है उसने सबको हैरान कर दिया है।

दरअसल, ये वीडियो थाईलैंड का है एक हाथी सड़क पर एक हाथी ट्रकों को रोकता है और उनसे गन्नों की वसूली करता है। इसके बाद हाथी दूसरे ट्रक से भी गन्ना इकट्ठा करने के लिए आगे बढ़ता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी हाईवे के किनारे खड़ा है और वहां पर लिखा है, “सावधान- एलीफेंट क्रॉसिंग।”

Also Read : दिल्ली शराब घोटाला मामला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा

वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डॉ अजयता नामक ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया था और इसे 2,30,000 से अधिक बार देखा चुका है। इसे 1,000 रीट्वीट और 6,000 लाइक भी मिले हैं। साथ ही लोग हाथी की तारीफ़ करते हुए लिख रहे है काबिले तारीफ बात यह है कि यह लालची नहीं है। हर ट्रक से एक निवाला और वह उन्हें जाने देता है।’