दुनियाभर में फिर बिगड़ रहे कोरोना से हालात, रूस में लॉकडाउन का हुआ ऐलान

Mohit
Published on:

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर तेज होता दिखाई दे रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर रूस (Russia) की राजधानी मॉस्को (Moscow) में देखने को मिल रहा है. जी हां, मॉस्को में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते वहां 11 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया गया है. वहीं, चीन ने कोरोना से बचाव के लिए काफी साड़ी तैयारियां शुरू कर दी है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड में कोरोना का एक ही नए केस ने सरकार को दहशत में डाल दिया है.

बढ़ते संक्रमण को लेकर रूस की सरकार ने कहा कि गुरुवार को 40,096 लोगों में संक्रमण दर्ज किया गया है. वहीं, करीब 1159 लोगों की मौत हुई है. यूरोपीय देशों में रूस में स्थिति इस वक्त बेहद खराब है. यहां अब तक 2,35,057 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चीन ने उत्तर पूर्वी शहरों में पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. चीन में बुधवार को 23 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.