पाकिस्तान में पुलिस के वाहन पर मतदान के दौरान आतंकी हमला

Shivani Rathore
Published:
पाकिस्तान में पुलिस के वाहन पर मतदान के दौरान आतंकी हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह हमला बलूचिस्तान के अलावा और भी जगहों पर हुआ है। खबर आयी है की इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को नई सरकार चुनने के लिए पाकिस्तान में मतदान हो रहा है। पड़ोसी देश में इसी दौरान अस्थिरता और हिंसा का दौर जारी है। इसी बीच बलूचिस्तान में पुलिस के वाहन को बेम से उड़ाने की खबर आ रही है।

बताया जा रहा है की इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के बाद आतंकियों द्वारा करीब आधे घंटे तक गोलियां बरसाने की खबर आ रही है। इसके अलावा एक बम धमाके की जानकारी पख्तूनख्वा से भी सामने आ रही है। पख्तूनख्वा में एक शख्स के मौत की खबर सामने आयी है। कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर यह एक आतंकी हमला बताया जा रहा है, जिसमे एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है।

आपको बता दें की बलूचिस्तान में जो दो लोग मारे गए वह भी सुरक्षा बलों के कर्मचारी थे। जानकारी मिली है की लज्जा कस्बे में भी धमाका होने से 2 की मौत होने और 9 के घायल होने की खबर सामने आयी है।