पाकिस्तान में हुआ बड़ा धमाका, 3 लोगो की मौत, बम विस्फोट होने की आशंका

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 21, 2020

पाकिस्तान में स्थित कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ है। मसकन चौरंगी में गुलशन-ए-इकबाल में बड़ा विस्फोट हुआ। बतया जा रहा है विस्फोट इतना भयानक था की आस पास की घरो के खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि धमाके से लगभग 3 लोगों की मौत हो गई है, और 15 से ज्यादा लोगो के घायल होने की खबर है।

पाकिस्तान अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में सभी घायलों का इलाज पटेल अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए बुलाया है। अभी तक विस्फोट के कारण का पता नहीं चला है। हालांकि अधिकारियो को यह यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है।

कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए है। इस क्षेत्र को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों को संदेह है कि यह
विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ है। विस्फोट इतना भयानक बताया जा रहा है कि आसपास के घर समेत वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।