Omicron: ब्रिटेन के लिए घातक बना ओमिक्रॉन, अब तक 12 लोगों की मौत दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 21, 2021
corona cases

दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से हाहाकार मचा हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन और अमेरिका में देखने को मिल रह है. जानकारी के मुताबिक, युक में ओमिक्रॉन अब तक करीब 12 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, आधिकारिक रूप से यहां सिर्फ एक मौत की पुष्टि की गई है. वहीं, अमेरिका में भी पहली मौत की खबर है.


दूसरी और भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा तेज होता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में ओमिक्रॉन को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. बढ़ते संक्रमण के चलते कई राज्यों में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है.

वहीं, कुछ राज्यों में अभी से ही सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में ओमिक्रॉन के अब तक 161 मामले दर्ज हो चुके है. बढ़ते संक्रमण से गुजरात में आठ प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है. वहीं, मुंबई में भी 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है.