इस देश में वैक्सीन लगवाने से बन सकते है लखपति, ये है ऑफर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 14, 2021

नई दिल्ली: बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए समय अंतराल 12 से 16 हफ्ते रखने के कोविड वर्किंग ग्रुप की सलाह को मंजूर कर लिया है। जिसके बाद अब से वैक्सीन के दूसरे डोज़ के लिए लोगों को 6-8 सप्ताह के बजाय अब 12-16 सप्ताह बाद यह टीका लगाया जायेगा। साथ ही वैक्सीन लगवाने को लेकर सभी हस्तिया और सरकार इसके लिए लोगों को जागरूक कर रही है, ऐसे में अमेरिका के शहर ने इसके लिए बड़ा ही अच्छा रास्ता निकाला है, जिसके लिए लोग जरूर वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो रहे है।

भारत में देश के बड़े कलाकार से लेकर नेता, क्रिकेटर हर कोई लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे है, लेकिन अमेरिका में वैक्सीन लगवाने कल लिए लोगों को बड़े ही ख़ास ऑफर दे रही ही।

बता दें कि अमेरिका में लोगों को वैक्सीन लगवाने पर फ्री सुविधाए दी जा रही है, यहां लोगों को फ्री बेसबॉल गेम्स की टिकटें, खाने की चीज़े, इतना ही नहीं कही कही पर तो बियर भी दी जा रही है, ये तो फिर भी ठीक था लेकिन अमेरिका के एक शहर ओहायो में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पर लोग 10 लाख रूपए तक जीतने का चांस दिया जा रहा है।

इस शानदार ऑफर के लिए शहर के गर्वनर ने ट्वीट के जरिये एलान किया था, उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि ‘मई 26 से वे कोरोना वायरस रिलीफ फंड्स में से लॉटरी का ऐलान करने जा रहे हैं, इस लॉटरी का ड्रॉ प्रत्येक सप्ताह बुधवार को निकाला जाएगा तथा ये लॉटरी अगले 5 सप्ताहों तक चलेगी, और विजेता को 10 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।