चीन में फिर कोरोना से मचा हड़कंप, इस बार आईसक्रीम में मिला वायरस

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

दुनिया भर में कोरोना महामारी के संक्रमण ने अपना कहर मचा रखा है। जिसके बाद कल से देशभर में वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है। लेकिन इसी बीच अब एक डरावनी खबर सामने आ रही हैं। ये खबर चीन से सामने आई है। बताया जा रहा है कि चीन में हाल ही में कोरोना का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आईसक्रीम में कोरोना वायरस मिले हैं। जी हां आईसक्रीम में वायरस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। क्योंकि करीब तीन सैंपल में कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ये आईसक्रीम जिस मिल्क पाउडर से बनाई गई थी वो न्यूजीलैंड और यूक्रेन से आए थे। बता दे, अभी तो इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं सारे पुराने और नए स्टॉक की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि ये मामला उत्तरी चीन के तियानजीन नगर निगम इलाके का है। आईसक्रीम को बनाने वाली डैक्विडो फूड कंपनी के कई स्टाफ इन आईसक्रीम्स के डब्बों के संपर्क में आए थे। वहीं अब कंपनी में काम करने वाले सभी 1662 स्टाफ पर निगरानी रखी जा रही है।

इन सबके कोरोना टेस्ट करवाएं जाएंगे। खास बात ये है कि अब तक 700 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के एक वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर स्टीफन ग्रिफिन ने बताया कि फिलहाल आईसक्रीम में संक्रमण पहुंचने से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया हो सकता है कि ये वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति से आया हो। चीन की जिस कंपनी में ये आईसक्रीम बनाई जा रही हो वहां हाइजीन की कमी हो। उन्होंने आगे कहा कि आइसक्रीम को कोल्ड टेंपरेचर पर रखा जाता है और इसमें वायरस के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है।