चीनी ऐप्स पर बेन के बाद सामने चीन की प्रतिक्रिया, मामले की कर रहा जांच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 30, 2020
china against india

नई दिल्ली। सोमवार रात को केंद्र सरकार के एक आदेश के बाद से ही चीन पूरी तरह हिल गया है। बीती रात भारत सरकार ने चीन के 59 ऐसे को बैन कर दिया जो कि भारत में ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किए जाते थे। जिनमें टिकटोक, शेयरइट, यूसी ब्राउजर समेत अन्य एप्प शामिल है।

भारत के इस कदम के बाद चीन की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर चिंता जाहिर की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।

चीनी ऐप्स पर बेन के बाद सामने चीन की प्रतिक्रिया, मामले की कर रहा जांच

उन्होंने यह भी कहा कि हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि चीनी सरकार हमेशा चीनी व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों-विनियमों का पालन करने के लिए कहती है। भारत सरकार के पास चीनी निवेशकों सहित अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बनाए रखने की जिम्मेदारी है।

बता दें कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यह कदम उठाया गया। बताया जा रहा है कि ये एप्पस देश की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले हैं।