27 अप्रैल को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर तय हुई तिथि

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 26, 2023

बदरीनाथ। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक, टेहरी राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे। गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई है। पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।

Also Read – Republic Day 2023 LIVE: भारतीय सेना ने किया पराक्रम का प्रदर्शन, दुनिया ने देखी राफेल लड़ाकू विमानों की ताकत, देखें तस्वीरें

बता दे कि, भीषण ठंड के कारण बदरीनाथ सहित चारधामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए हर साल अक्टूबर या नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं। जिन्हे आने वाले साल अप्रैल या मई में खोले जाते है। इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई। पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे।