श्रीलंका : महिला एशिया कप 2024 में धाकड़ भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार थमाई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 20 ओवर में महज 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन:
दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, वहीं ऋचा घोष और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बिस्माह मारूफ (35) और निदा डार (26) ही 20 से ज्यादा रन बना सकीं।
भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से बनाए रन:
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने 13.5 ओवर में ही 110 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। स्मृति मंधाना (45) और शैफाली वर्मा (40) ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
भारत की शानदार जीत:
यह जीत भारत के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत में ही एक बड़ा बूस्ट है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 जुलाई को बांग्लादेश से होगा।