MP Budget 2024 : आज मोहन सरकारक का पहला बजट पेश हो चूका है। बता दे कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज बजट पेश किया। प्रदेशवासियों के लिए वित्त मंत्री ने बजट के सौरान कई सौगातों का पिटारा खोला और महिलाओं के लिए भी कई सारी सौगात दी। बजट में महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के लिए भी लगभग 20 करोड़ से अधिक का प्रावधान दिया गया है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ‘CM-लाडली लक्ष्मी योजना’ के लिए सरकार ने 1231 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वहीं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के लिए 18984 करोड़ का प्रावधान मोहन सरकार के पहले बजट में किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 28 जनवरी, 2023 को शुरू की गई ‘लाडली बहना योजना'(Ladli Bahna Yojna) का उद्देश्य राज्य भर में महिलाओं के कल्याण को बढ़ाना है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त मजबूती प्रदान करना है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत करीब 48 लाख 3000 बालिकाएं इसका लाभ उठा रही है।
1 हजार से बढ़कर 3 हजार मिलेंगे
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत 1 हजार रूपये से की गई थी, जिसे बढाकर अब 1250 रुपये कर दिया गया है। सरकार ने एलान किया था कि इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाते हुए 3 हजार तक ले जाया जाएगा, ताकि प्रदेश की महिलाएं सशक्त बन सके।
शिक्षा क्षेत्र के लिए धमाका
वित्त मंत्री ने कहा की- प्रदेश में लगभग 11706 आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में उन्नत किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री जन मन महा अभियान के तहत 217 आंगनवाड़ी भवनों के लिए फिर 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है। महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 26560 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष से 81% अधिक है।वहीं शिक्षा क्षेत्र के लिए धमाका करते हुए 52682 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो काफी बड़ा आंकड़ा है।