पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली-NCR में स्मॉग पड़ रहा है। लोग यहाँ प्रदूषण से काफी ज़्यादा परेशान हैं। बता दें की लोगों को आँखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा प्रदुषण पर कण्ट्रोल पाने के लिए आर्टिफिशियल रेन की मदद ले रही है। इसके अलावा यहाँ हर तरह के निर्माण कार्य और डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी गई है।
इन सब के बीच दिल्ली प्रदुषण को लेकर तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बयान दे दिया है जिस पर अब बहस शुरू हो गई है। दरअसल, शशि थरूर ने देश की राजधानी को बदलने का सुझाव दिया है। इससे पहले 2022 में इंडोनेशिया ने ऐसा किया था।
चेन्नई और हैदराबाद को राजधानी बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
दिल्ली में प्रदुषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहाँ पर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों को सलाह दी गई है की बहुत ज़रूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले वरना न ही निकलें। इसे लेकर सोशल मीडिया अकाउंट X पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अब सवाल उठाते हुए कहा कि क्या दिल्ली अब भी राजधानी का दर्जा दिए जाने के लायक है ? जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने तो चेन्नई या हैदराबाद को राजधानी बनाने की मांग की है।