अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल 18 दिसंबर को हुआ और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे रोमांचक फुटबॉल फाइनल में से एक बन गया. विश्व कप फाइनल का एक और अट्रैक्शन स्टार गोल्ड ट्रॉफी था जिसे लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने जीता.
Deepika Padukone ने भारत को कराया गर्व
कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बारे में एक और हिस्टोरिकल बात ये रही कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल से पहले शानदार ट्रॉफी को लॉन्च किया इसी के साथ भारत को गर्व करता हुए पठान एक्ट्रेस फीफा के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल एंबेसडर में से एक दीपिका पादुकोण ने फीफा के दिग्गज और पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर इकर कैसिलस फर्नांडीज के साथ लुइस वुइटन ट्रंक से ट्रॉफी को रिवील किया था.सुपरस्टार और भारत के सबसे बड़े ग्लोबल एंबेसडर फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक स्पेशल कमीशन किए गए ट्रक में ले गए और लुसैल स्टेडियम में इसको लॉन्च किया. 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोगों द्वारा ही छुआ और पकड़ा जा सकता है, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं.
दीपिका पादुकोण ने FIFA WC 2022 ट्रॉफी को किया लॉन्च
दरअसल दीपिका पादुकोण इस साल मई से लक्जरी कपड़ों और एक्सेसरीज़ ब्रांड लुईस वुइटन की ग्लोबल एंबेसेडर हैं. लुईस वुइटन 2010 से फीफा विश्व कप के पार्टनर हैं. पिछले दस दशकों से फुटबॉल विश्व कप के सपोर्ट की वजह से इसकी ग्लोबल एंबेसेडर दीपिका पादुकोण को 18 दिसंबर को अर्जेंटीना बनाम फ्रांस फाइनल से पहले ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए चुना गया था. दीपिका ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर के साथ एंट्री की.
पठान से विवाद में फंसी दीपिका
वहीं दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ को लेकर एक विवाद में फंस गई हैं. गाने में उनके “भगवा” बिकनी पहने का काफी विरोध हो रहा है. कई हिंदू समूहों और राजनेताओं ने आरोप लगाया है कि वह धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं और फिल्म के बायकॉट की मांग भी तेज हो रही है|