बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं, और यही वजह भी है कि वह 80 साल की उम्र में भी लगातार फिल्में कर रहे हैं. वह पिछले 54 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं, हालांकि आज जिस मुकाम पर अमिताभ हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई संघर्षों का सामना भी करना पड़ा है.
बॉलीवुड में अमिताभ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उनका शुरुआती फिल्मी करिअर फ्लॉप फिल्मों से भरा पड़ा था. लगातार 11 फ्लॉप फिल्में करने के बाद तो एक बार अमिताभ बॉलीवुड छोड़ने तक का मन बना चुके थे, तभी उनके जिंदगी को संवारने के लिए एक शख्स ने उम्मीद जगाई और देखते ही देखते अमिताभ सुपरस्टार बन गए. ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान थे.
पत्नी जया बच्चन ने बचाया था अमिताभ बच्चन का करियर
सलीम खान ने अमिताभ बच्चन के उस फैसले का भी जिक्र किया, जब उनकी लगाकार 11 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था। सलीम खान ने कहा कि इसके बावजूद उन्हें उन पर विश्वास था। और उन्होंने ही जया बच्चन को बिग बी के अपोजिट पर्दे पर रोल करने का सुझाव दिया था क्योंकि बाकी तो एक्टर पर हावी हो जाती थीं। स्क्रीनराइटर ने खुलासा किया कि कैसे जया ही वह थीं, जो अमिताभ के डूबते करियर में तिनके का सहारा बनीं।
सलीम खान को जया ने किया था राजी
सलीम खान ने बताया, ‘अमिताभ बच्चन नए थे और इसमें कोई शक नहीं कि वह एक अच्छे एक्टर भी थे। उनकी अच्छी आवाज और अच्छी पर्सनालिटी थी। उनकी कुछ फिल्में असफल रहीं क्योंकि वह बुरी थीं। एक्टर को इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ती थी। 11 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उन्होंने पहले ही इंडस्ट्री को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया था। और उस समय पर भी, एक्ट्रेस भी छोटे रोल्स नहीं करना चाहती थीं। इस वजह से मैंने फिल्म के लिए जया बच्चन को सजेस्ट किया था। और ये एक्टर के लिए उनको करना पड़ा। मैंने उन्हें कहानी सुनाई और उन्होंने कहा कि इस मूवी में मेरे लिए कुछ करने को नहीं है। फिर मैंने कहा कि कुछ यहां ज्यादा करने को नहीं है लेकिन ये अमिताभ बच्चन के लिए है और ये उनके करियर के लिए काफी बड़ा हो सकता है। और ऐसा हुआ भी। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही।’
संबंधित स्टोरीज़