जब लड़की ने कोबरा को किया Kiss, तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘कपल’

Mohit
Updated on:

प्यार एक ऐसी चीज़ है जो दो इंसानों को एक दूसरे की फीलिंग के साथ जोड़ता है. आज के समय में तो सांपों को भी इंसानों से प्यार होने लग गया है. कोबरा सांप जैसा जीव अगर आपके सामने आ जाए तो किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. लेकन सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की को देखा गया है जो सांप से बेपनाह प्यार करती देखी गई है.

https://www.instagram.com/reel/CayWBzOLoJ-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bed04a5f-bcad-43a9-b10e-00bdb2ae4611

यह भी पढ़े – हैकर्स के निशाने पर भारत? दो दिन में हुए 3 संसथान के ट्विटर अकाउंट हैक

सोशल मीडिया पर इस लड़की और सांप की लव स्टोरी काफी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की काले रंग के कोबरा सांप को किश करती दिखाई दे रही है. हैरानी की बात तो यह है कि वह एक बार नहीं, बल्कि दो बार सांप को किस करती है. वह इतना खतरनाक था कि इसमें उस लड़की की जान भी जा सकती थी.

यह भी पढ़े – Pakistan: क्लीन बोल्ड हुई इमरान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट!

लड़की और साप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों काफी देर तक आपस में चिपके रहते हैं. वीडियो देख कर हर कोई हैरान हो रहा है और अपनी अपनी प्रतिक्रया दे रहा है. जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर rasal_viper नाम के इस अकाउंट ने यह वीडियो शेयर किया है. वहीं, इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा गया है. एक ने लिखा कि, “अगर लड़की को सांप ने काट लिया, तो वो रोमांस करते करते यमराज के पास चली जाती.”