23 जनवरी को ममता- मोदी का हो सकता है आमना सामना, बंगाल में गरमा सकती है सियासत

Share on:

कोलकत्ता। आगामी दिनों में बंगाल की सियासत में नया भूचाल आ सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हो सकता है आमना सामना। 23 जनवरी के इस मोके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा करने वाली हैं। और यह पद यात्रा कोलकत्ता में होगी। अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा की क्या पीएम मोदी और सीएम ममता का आमना सामना होता है या नहीं ?

इस साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, जिसको लेकर दोनों पार्टी ताबड़तोड़ तैयारी में लगी हुई है। बीजेपी की ओर से लगातार पार्टी के बड़े नेताओं का बंगाल दौरा हो रहा है। ऐसे में चुनाव के पहले मोदी और ममता का का आमना-सामना हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके कोलकाता जा सकते हैं।

23 जनवरी को ही ममता बनर्जी कोलकत्ता में ही 9 किमी लम्बी पदयात्रा कर रही है। और इस साल बंगाल चुनाव होने के कारण 23 जनवरी दोनों ही पार्टी के बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इस बार के चुनाव में टीएमसी खुद को बंगाल संस्कृति का रक्षक साबित करने की होड़ में लगी हुई है और वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस बार अपना मिस्सों बंगाल कामयाब करने की पूरी कोशिश में है।