प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 14, 2025
MP Weather

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मंगलवार से जहां तापमान में इजाफा होना शुरू होगा, वहीं बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में लू का असर दिखने लगेगा। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। उमरिया, शहडोल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, सतना, मऊगंज, मैहर, कटनी और अनूपपुर जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

16 अप्रैल से प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट, तापमान पहुंचेगा चरम पर

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मंगलवार से तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी होगी और 16 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की स्थिति बन जाएगी। खासतौर पर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों को लू के लिए अलर्ट किया गया है। रतलाम, गुना, मंदसौर, नीमच, श्योपुर और शिवपुरी जैसे जिलों में तेज गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए हीटवेव का विशेष अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ हुआ कमजोर, लेकिन नए सिस्टम की एंट्री से बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर और उससे लगे क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ चुका है, जिससे फिलहाल कुछ राहत दिख रही है। हालांकि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा, जिसका असर मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने के रूप में नजर आएगा। इसके चलते प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा।

बीते 24 घंटे का हाल: कहीं बारिश तो कहीं ओले और तेज हवाएं

पिछले 24 घंटों में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। खरगोन के महेश्वर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, वहीं सतना में आंधी और बारिश ने दस्तक दी। अशोकनगर और सिंगरौली में तेज हवाएं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया- नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री, खंडवा और धार में 40.1 डिग्री, खरगोन और नरसिंहपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया।

MP Weather