15-16 सितंबर को इन जिलों में होगी भारी बारिश, मानसून दिखाएगा तांडव, अलर्ट जारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 12, 2025

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश में 15 और 16 सितंबर को एक नया मौसम प्रणाली बनने के बाद फिर से तूफानी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। हाल के दिनों में प्रदेश में बारिश का दौर थम गया था, लेकिन गुरुवार को बालाघाट के मलाजखंड में भारी बारिश हुई। नर्मदापुरम, मंडला और नरसिंहपुर में भी बारिश देखने को मिली है।


मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। 15 सितंबर से नया सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके बाद प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

15 और 16 सितंबर को अतिभारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश में 14 और 15 सितंबर तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में 15 से 17 सितंबर तक अतिभारी बारिश की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है, लेकिन 15 सितंबर से नया सिस्टम बन सकता है।

इस नए सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है।

श्योपुर में बारिश का आंकड़ा 213 प्रतिशत पार

जानकारी के अनुसार, कई जिलों में बारिश का आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार पहुँच चुका है। विशेष रूप से श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। यह स्थिति उन क्षेत्रों के लिए चिंता का विषय बन सकती है, जहां पहले से ही जलभराव की समस्या है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए हैं।