अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में तेज हवा के साथ जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 10, 2024

MP weather : प्रदेश में तेज गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने एमपी के कई राज्यों में तेज गर्मी के बीच बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है, ऐसे में एमपी के लोगों को बारिश के चलते अलर्ट रहने की जरुरत है.

भोपाल समेत इन इलाकों में होगी हल्की बूंदाबांदी

बता दे कि राजधानी भोपाल समेत एमपी के कई इलाकों में हवा आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है. बता दे कि कटनी, सिंगरौली, शहडोल, सतना, डिंडोरी, उमरिया में आंधी के साथ ओले गिरे. वहीं खरगोन, रीवा, जबलपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, दमोह सहित प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई.
इस बात की जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को एमपी की राजधानी भोपाल, रीवा, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर एवं शहडोल संभाग के साथ साथ अन्य 14 जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी में हीटवेव (लू) की लपटे चलने के आसार है.

आखिर क्यों बदल रहा है मौसम?

बदलते मौसम के बारें में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र ने बातचीत में बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में वेस्टर्न इंडिया में इस विभोक्ष का असर दिखाई देगा. फिलहाल एक साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपरी हिस्से 1.5 km की ऊंचाई पर सक्रिय हो चका है, जिसे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रह है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 0.9 km की ऊंचाई पर एक सिस्टम सक्रिय हो चूका है, जिसके चलते एमपी के कई इलाकों में तेज हवा आंधी इ साथ ही बारिश होने की सम्भावना है.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने बदलते हुए मौसम के बीच प्रदेश के कई इलाकों को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि 10 मई शुक्रवार को एमपी के नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांडुली, सिवनी, बालाघाट, मंडला में बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही आगर मालवा, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, अनूपपुर, मऊगंज जैसी जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.