‘हमने भैया को वोट दिया’ MP में उठी शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की मांग, लाडली बहनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 13, 2023

MP New CM : विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खूब चर्चाएं हुई। सभी को उम्मीद थी कि एक बार फिर मध्यप्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान के हाथों में दी जाएगी, लेकिन 11 तारीख को जो हुआ उसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था।


भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया जिन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है, लेकिन जब से प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हुआ। इसके बाद से ही लाडली बहनों के बीच में सरकार को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

मीडिया के माध्यम से ऐसे कई वीडियो भी सामने आए जिसमें देखा गया कि किस तरह से लाडली बहनें शिवराज सिंह चौहान को लेकर इमोशनल हुई और उन्हें गले लगाकर फूट-फूट कर रोई। इस बीच दमोह में लाडली बहनाओं ने सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया है और शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की प्रधानमंत्री से अपील की है।

इतना ही नहीं लाडली बहनों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो। दरअसल, दमोह के नगर पालिका परिसर में राम मंदिर में महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने को लेकर प्रधानमंत्री से अपील की।

इस दौरान महिलाओं ने कहा कि उन्होंने सरकार को देखकर नहीं भाई को देखकर वोट दिया जिसकी वजह से ही भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने में सफल रही है। इसलिए वह प्रधानमंत्री से अपील कर रही है कि एक बार फिर मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो वह धरना प्रदर्शन करेंगी।

वहीं, इस मांग को लेकर महिला मजदूर संतोषी ठाकुर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिसमें लाड़ली बहना भी शामिल है। आज वह सम्मान का जीवन जी रही हैं और हर महीने उन्हें 1,250 रुपये भी मिल रहे हैं। वह आज किसी के सामने हाथ फैलाने मजबूर नहीं हैं। इसलिए वह चाहती हैं कि उनके भाई को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए।