इंदौर के गरबा पंडालों में बजेंगे मतदाता जागरूकता गीत

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है शहरों में जगह-जगह गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा बड़े-बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिनमें हजारों की संख्या में युवक को रूप दिया गरबा करते हुए नजर आएंगे इस दौरान कई बड़े आयोजन भी किए जाते हैं।

ऐसे में हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है वहीं चुनाव के प्रतिशत को बढ़ाने के चलते कई तरह की एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है लगातार लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक करने और प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है।

बता दें कि, इस संबंध में इंदौर में गरबा पंडाल में चुनाव से संबंधित गीतों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव के प्रति जानकारी दी जा सके और प्रतिशत को 75 से ऊपर रखा जा सके हाल ही में मीडिया से चर्चा करते हुए इंदौर कलेक्टर द्वारा इस बात की जानकारी साझा की गई थी जो जितनी अच्छे से मतदाता को प्रेरित करने का काम करेगा उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा।

गौरतलब है कि, इंदौर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा गरबा पंडाल में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक किया जा सके। इस संबंध में प्रशासन द्वारा गरबा पांडाल समितियां से मुलाकात भी की है। वहीं कलेक्टर इलैया राजा टी का कहना है कि गरबा पंडालों में मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। संचालकों से संपर्क कर मतदाता जागरूकता गीत पर गरबा आयोजित करने की पहल की जा रही है।