MP News : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में इतिहास रच दिया है और 230 में से 163 सीट जीती है। कांग्रेस को केवल 64 सीट मिली है, ऐसे में अब दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ गए हैं।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अब 2024 की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके चलते हुए बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे जहां जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतने के बाद प्रदेश वर्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाइयां मिल रही है।
इतना ही नहीं चुनाव जीतने के बाद वीडियो जारी करते हुए सीएम शिवराज ने भी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला उन्होंने मंच पर लाडली बहनों के पर ढुलाई और उनका आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan washes the feet of women during a public meeting in Chhindwara pic.twitter.com/gMMiaKI6s2
— ANI (@ANI) December 6, 2023
इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की शुरुआत के बाद से बहनों के चहेते नेता बन गए हैं। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बावजूद।
MP में बीजेपी कमलनाथ का किला भेदने में विफल रही है। भारतीय जनता पार्टी को छिंदवाड़ा के सभी सात सीटों पर मुह की खानी पड़ी। अब चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, आज से हम मिशन 29 शुरू कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं। हम जीतने के लिए दिन-रात काम करेंगे. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि बीजेपी को 48.6% वोट मिले जो हमें अब तक नहीं मिले. जब हमने 173 सीटें जीतीं, तो वोट प्रतिशत 42% था. आपने चमत्कार कर दिया है।