SC के दिग्गज वकील फली एस नरीमन का 95 साल की उम्र में निधन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 21, 2024

Fali S Nariman passes away : जाने-माने कानूनविद और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील फली एस नरीमन ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दे कि वकील फली एस नरीमन ने 95 साल की उम्र में दिल्‍ली स्थित अपने आवास पर देर रात करीब 1 बजे अंतिम सांस ली. वकील के तौर पर अनुभव की बात करे तो लगभग 70 साल का अनुभव फली एस नरीमन को रहा है. वे प्रसिद्ध राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के फैसले सहित कई ऐतिहासिक मामलों पर बहस कर चुके थे.

 

पद्म भूषण-पद्म विभूषण से हो चुके सम्मानित

सुप्रीम कोर्ट के इस दिग्गज वकील को साल 1991 के जनवरी माह में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. साथ ही लोग उन्हें भारतीय न्यायपालिका के ‘भीष्म पितामह’ के नाम से जानते थे. बता दे कि फली इस नरीमन ने ‘बिफोर द मेमोरी फेड्स’, ‘द स्टेट ऑफ द नेशन’, ‘इंडियाज लीगल सिस्टम: कैन इट बी सेव्ड?’ और ‘गॉड सेव द ऑनर्बेल सुप्रीम कोर्ट’ जैसी किताबें भी लिख चुके थे.

अभिषेक मनु सिंघवी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं दूसरी ओर फली नरीमन के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. जिस पर दुःख जताते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘ फली नरीमन का निधन एक युग का अंत है. वो एक लीजेंड हैं जो हमेशा कानून और सार्वजनिक तौर पर लोगों के दिल और दिमाग में रहेंगे. तमाम उपलब्धियों के बावजूद वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे. यह गुण उनके प्रतिभाशाली बेटे के पास भी है.’