मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश में आयोजित होंगे विभिन्न आयोजन, 1 से 7 नवंबर तक होंगे ये कार्यक्रम

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में इंदौर जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में 5 नवम्बर को लोक नाट्य व लोक नृत्य की विधा की जाएगी व 6 नवम्बर को जल, ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियों व विधाओं का आयोजन किया जाएगा।

अपर कलेक्टर ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

इस हेतु आज अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा व राजेश राठौड़ के द्वारा इन्दौर जिले के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में ली गई एवं इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। बैठक में सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य व उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी डाँ. मनोहर दास सोमानी भी उपस्थित थे।

Also Read: Delhi: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिक किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या

जल, ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में सेमिनार, कार्यशाला, व्याख्यान, जनजागरूकता हेतु रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को गतिविधियां आयोजित करने हेतु दायित्य सौंपे गये हैं।