कल से ‘वैलेंटाइन डे’ वीक की शुरुआत, जानें कब और कैसे करे अपने प्यार का इजहार

Shivani Rathore
Published on:

Valentine’s Day 2024 : कपल्स का सबसे पसंदीदा वीक कल से शुरू होने जा रहा है। बता दे कि जिस दिन का लोगों को सालभर इंतजार रहता है, वो कल से शुरू हो रहा है। जी हां, दरअसल कल से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत होने वाली है, जो 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक होता है। ऐसे में अगर आपको कोई कन्फ्यूजन हो कि आखिर कौन सा डे कब आता है? तो आइयें हम आज आपको बताते है ‘वैलेंटाइन डे’ वीक की लिस्ट, जिसे देखकर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते है…

रोज डे

7 फरवरी से शुरू होने वाले वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है। रोज डे पर लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गौरतलब है कि रेड रोज मोहब्बत का प्रतिक है। ऐसे में इस दिन कपल्स लाल गुलाब के अलावा और भी कई रंग के गुलाब अपने पार्टनर को प्यार के रूम में देते है।

प्रपोज डे

वैलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन को कपल्स ‘प्रपोज डे’ के रूप में मनाते है। यानि प्रपोज डे के दिन कई लोग अपने पसंदीदा पार्टनर को अपने दिल की फीलिंग्स बताते है और अपने प्यार का इजहार प्रपोज करके करते है। 8 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रपोज डे पर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छी बाते शेयर कर इस दिन को खास बना सकते है।

चॉकलेट डे

वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन ‘चॉकलेट डे’ के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन पर कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर अपनेपन का अहसास दिलाते है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मीठा खाने से प्यार बढ़ता है।

टेडी डे

वैलेंटाइन डे का चौथा दिन सबसे अच्छा होता है, इस दिन कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी बियर गिफ्ट करते है, जिसे लड़कियों का पसंदीदा सॉफ्ट टॉय माना जाता है। जब भी बात गिफ्ट की आती है तो अक्सर लड़के अपनी पार्टनर को टेडीबियर गिफ्ट करते है, जिसे देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वैसे तो इस दिन लाल टेडी गिफ्ट किए जाते है परन्तु कई लोग अलग-अलग रंग के टेडी भी गिफ्ट करते है, जिनका मतलब भी अलग-अलग रंग के अनुरूप होता है।

प्रॉमिस डे

वैलेंटाइन डे वीक के पांचवे दिन को ‘प्रॉमिस डे’ के रूप में मनाया जाता है। प्रॉमिस डे पर कपल्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हुए हेमशा एक साथ खुश रहने की इच्छा व्यक्त करते है।

हग डे

कपल्स के लिए ‘हग डे’ काफी खास माना जाता है. क्योकि इस दिन वे एक-दूसरे के गले लगकर सुख-दुःख की बाते शेयर करते है और इसको ‘हग डे’ के रूम में मनाते है. कई लोग ऐसे भी होते है जो बोलकर अपनी ख़ुशी नहीं जता पाते है तो ऐसे लोग इस दिन गले लगकर अपने प्यार को जताते है।

किस डे

वैलेंटाइन डे के सातवें दिन यानि 13 फरवरी को ‘किस डे’ मनाया जाता है। इस दिन कप्लस एक दूसरे से गले मिलकर ‘Kiss’ करते हुए अपने प्यार का इजहार करते है और प्यार भरी फीलिंग्स के साथ इस दिन को एन्जॉय करते है।

वैलेंटाइन डे

प्यारभरे इस वीक के आखिरी दिन को ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में कपल्स के द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन पर कपल्स घूमने-फिरने के साथ-साथ पूरा दिन साथ रहने का प्लान करते है और वैलेंटाइन डे को ख़ास बनाते है। इस दिन चारो ओर कई लोगों को रेड कपडे पहने हुए देखा जाता है, जो 14 फ़रवरी को खास बनाता है।