जैन साधुओं को बिना आईडी प्रूफ लगेगी वैक्सीन

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : जैन साधुओं की आध्यात्मिक दिनचर्या व उनके कठोरतम नियमों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन /जादेश जारी कर राज्य सरकारों को निर्देशित किया गया है कि जैन साधुओं को बिना किसी पहचान प्रमाण साक्ष के वैक्सीन लगाई जाए। अब भारतभर में विचरण/ विहार / पदयात्रा करने वाले साधु – साध्वी अपने नज़दीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है।

उल्लेखनीय है कि देशभर के विभिन्न जैन संगठनों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर श्री हर्षवर्धन जी से आग्रह किया था कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान में जैन साधुओं को टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र माँगे जा रहे है, जो की सम्भव नही है, ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एक आदेश ज़ारी कर जैन साधुओं को इस पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं से मुक्त रखा जाए।

जैन समाज के इस अनूरोध पर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन ज़ारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के आधार पर जैन साधु साध्वी किसी भी वेक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन का टीका लगवा सकेंगे। सिर्फ जैन नहीं सभी धर्मों के साधु-संतों के साथ-साथ फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले गरीबों , आश्रमों में रहने वालों के साथ कैदियों को भी इसी तरह से वैक्सीन लगाई जाएगी।