उत्तराखंड पुलिस: पासपोर्ट और शस्त्र लायसेंस के समय सोशल मिडिया की होगी जांच

Share on:

देहरादून: पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका आवेदन दूसरे दस्तवेजो की तुलना में काफी लग होता है और पासपोर्ट का बनना इतना भी आसान नहीं होता है इसके बनने से पहले जिस भी व्यक्ति ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया होता है उसका रिकॉर्ड पुलिस दवरा पता करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाती है लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने पासपोर्ट को लेकर नियमो में कुछ अलग ही बदलाव कर दिया है, जिसे सुनकर आप भी चौक जायेंगे। दरसल बहुत से लोग बिना कुछ सोचे समझे सोशल मिडिया पर देश,धर्म, जाति के खिलाफ पोस्ट डाल देते है तो भविष्य में उन्हें कई दिक्क़ते आ सकती है।

बता दे कि उत्‍तराखंड पुलिस ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसके अनुसार अब उत्तराखण्ड पुलिस पासपोर्ट आवेदन और शस्त्र लाइसेंस में सत्यापन के समय सोशल मीडिया पर भी व्यक्ति का रिकॉर्ड खंगालकर रिपोर्ट लगायेगी और सत्यता पाये जाने पर आवेदन निरस्त किया जायेगा। यदि आपने ऐसा कोई पोस्ट सोशल मिडिया पर डाला है तो ध्यान रखे अब आगे से यदि आप किसी नौकरी में आवेदन के समय भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस नए निर्णय बाबत उत्‍तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिए हैं, इस निर्देश के बाद कई लोगो ने आपत्ति भी जताई है।

यह इसलिए किया गया है क्योंकि लोग बिना कुछ भी सोचे सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, टि्वटर और व्हाट्सएप पर राष्ट्रविरोधी कई पोस्ट करते हैं अब से इन सब पर लगाम लगाई जा सकेगी और उत्तराखंड पुलिस देश के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों पर अब और सख्‍त एक्शन लेगी। और ऐसा करने वाले व्यक्ति को पासपोर्ट से लेकर शस्त्र लाइसेंस और नौकरी तक से महरूम कर सकती है।