Urfi Javed को डांस करना पड़ा भारी, नाचते-नाचते गिर गया टॉप

shrutimehta
Published on:
WhatsApp Image 2022-04-26 at 1.45.42 PM

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने अलग तरीके के कपड़ो के चलते चर्चा में रहती है। हर रोज़ ही उर्फी का वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता है जिसमे उनका बोल्ड लुक नज़र आता है। अब एक बार फिर उर्फी जावेद ने ऐसे कपडे पहन लिए जिसके कारण वो ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार होने से बची है।

खिसक गया उर्फी का टॉप

वीडियो में उर्फी जावेद ने ट्यूब टॉप पहना हुआ है। इस वीडियो में उर्फी ‘दिलबर’ गाने पर डांस कर रही थी और डांस करते हुए उनका टॉप नीचे खिसक जाता। जैसे ही उर्फी को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत डांस छोड़ दिया और अपना टॉप ऊपर चढ़ाते हुए हसने लगी। इसके बाद वो फिर से डांस करने लगती है।

Also Read – Urfi Javed ने अपने बदन पर लगाए फूल, फैंस देख कर हुए हैरान

बचाई अपनी लाज

वीडियो में पहली बार में उर्फी अपना टॉप संभाल लेती हैं, लेकिन दूसरी बार फिर उनका टॉप खिसककर नीचे आ जाता है। दूसरी बार उनका टॉप कुछ ज़्यादा ही ही नीचे आ जाता है, फिर वह तुरंत अपने टॉप को पकड़कर चौंकने वाला एक्सप्रेशन देती है। इंटरनेट पर हर जगह उर्फी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

ऐसे हुई उर्फी पॉपुलर

उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश के लखनऊ की है। उर्फी जावेद ने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है। वह मीडिया में जाना चाहती थीं, लेकिन एक्टिंग के शौक के कारण वह मुंबई आ जाती है। 2016 में उर्फी जावेद ने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत नाम का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘चंद्र नंदिनी’ सीरियल में छाया का किरदार निभाया था। ‘मेरी दुर्गा’ शो से वो पॉपुलर हुई। इसके अलावा भी उर्फी ने ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल में काम किया है। धीरे-धीरे वो इतनी पॉपुलर हो गई की उन्हें 2021 में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने का न्योता मिला था।

Also Read – बोल्ड और बेबाक Urfi Javed ने फिर दिया विवादित बयान, हो सकती है मुश्किल