मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ इंदौर के तहत अनुपयोगी सामान को मिला नया घर, शहर के प्रत्येक झोन क्षेत्र में बने RRR सेंटर

Deepak Meena
Published on:
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वाराs पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही इंदौर शहर स्वच्छता का सांतवा आसमान छूने के लिये के आवश्यक है कि शहरवासी स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय जिम्मेदारी निभाते हुए, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये दिनांक 15 मई से 05 जून 2023 तक शहरभर में चलाये जा रहे मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान में शहर के विभिन्न स्थानो पर आरआरआर सेंटर (रिडयूस, रियूज, रिसायकल) स्थापित किये जा रहे है।
महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशो पर प्रथम चरण में कचरा प्रबंधन को दृष्टिग्त रखते हुए, प्रत्येक झोन क्षेत्र में 3 आर सेंटर (रिडयूस, रियूज, रिसायकल) की स्थापित करने के समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया गया था।   उन्होने बताया कि प्रत्येक झोन में एक 3 आर सेंटर स्थापित किया गया,  जिसमें आम जन से अपेक्षा की जा रही है कि वह अपना अनूपयोगी सामग्री जिनमें फर्नीचर, खिलोने, किताबे, कपडे, चश्में, पेन, बॉटल, इलेक्टीक सामान, कॉस्मेटिक सामाग्री आदि 3 आर सेंटर पर दे सकते है, उस अनुपयोगी सामग्री को जरूरतमंदो के लिये उपलब्ध कराया जावेगा, जहां एक ओर 3 आर एक्टिविटी को बढावा मिलेगा वही दूसरी ओर जरूरतमंदो को इसका लाभ मिल सकेगा।  इसके साथ ही उक्त योजना के द्वितीय चरण में इस योजना को विस्तारित करते हुए, नगर के प्रत्येक वार्ड में 3 आर सेंटर खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत शहर के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रो में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में 3 आर सेंटर (रिडयूस, रियूज, रिसायकल) का शुभारंभ किया गया।  जिसमें
झोन क्रमांक 01 में 3 आर सेंटर का स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल व राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान द्वारा क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व विभागीय अधिकारियो द्वारा शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्यो द्वारा अनुपयोगी बेग, जूते आदि सामान भी 3 आर सेंटर पर दिये गये।  झोन क्रमंाक 02 वार्ड क्रमांक 06 में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 3 आर सेंटर का शुभारम्भ किया गया। झोन क्रमांक 04 वार्ड 13 में संगम नगर 4 आर गार्डन के पास 3 आर सेंटर का पार्षद पराग कौशल व अन्य द्वारा शुभारम्भ किया गया।
झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 24 में कुलकर्णी नगर में सभापति मुन्नालाल यादव व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 3 आर सेंटर का शुभारम्भ किया गया तथा क्षेत्रीय नागरिको व अन्य से अपने घर व संस्थान के अनुपयोगी सामान को 3 आर सेंटर पर डोनेट करने की भी अपील की गई। झोन क्रमांक 07 वार्ड क्रमांक 29 में सेक्टर इके स्कीम नंबर 54 में 3 आर सेंटर का शुभारंभ किया गया।  झोन क्रमंाक 08 वार्ड क्रमांक 37 में बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास सभापति  मुन्नालाल यादव व अन्य पार्षदगणो द्वारा 3 आर सेंटर का शुभारम्भ किया गया।  झोन क्रमंाक 11 वार्ड क्रमांक 48 में पलासिया सेल्फी पॉइन्ट के पास एमआईसी सदस्य राजेश उदावत व पार्षद विजय लक्ष्मी गौहर द्वारा 3 आर सेंटर का लोकार्पण किया गया।  झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमंाक 61 पगनीस पागा में पार्षद भावना चौधरी द्वारा 3 आर सेंटर का लोकार्पण किया गया।
झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमाक 74 में दीनदयाल गार्डन में एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा, पार्षद सुनिता हार्डिया द्वारा आरआरआर सेंटर का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर झोनल अधिकारी गीतेश तिवारी, सब इंजीनियर चन्द्रकांत यादव, टीम बेसिक्स के प्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय नागरिकगण भी उपस्थित थे। झोन क्रमंाक 14 वार्ड क्रमंाक 82 हवाबंगला झोन परिसर में पार्षद शानु शर्मा द्वारा 3 आर सेंटर का लोकार्पण किया गया।
झोन क्रमंाक 15 के अंतर्गत स्कीम नंबर 71 में आयुक्त हर्षिका सिंह व क्षेत्रीय पार्षद कमल लडडा द्वारा 3 आर सेंटर का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर आयुक्त व पार्षद द्वारा 3 आर सेंटर के समीप पौधारोपण भी किया गया।
झोन क्रमंाक 16 वार्ड क्रमांक 03 में स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, राजस्व प्रभारी निंरजनसिंह चौहान, पार्षद शिखा दुबे द्वारा 3 आर सेंटर का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दुबे, सब इंजीनियर हरगोविंद, एनजीओ टीम बेसिक्स के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे। झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमंाक 18 में क्षेत्रीय पार्षद सोनाली विजय परमार द्वारा 3 आर सेंटर का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर झोनल अधिकारी नरेन्द्र कुरील, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, सब इंजीनियर आशीष पुरेंदरे, सीएसआई, स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमंाक 52 में महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, पार्षद मलखान सिंह कटारियां द्वारा सेंटर का शुभारमभ किया गया।  झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमंाक 50 में वर्ल्ड कप चौराहे पर के समीप बने आरआरआर सेंटर का क्षेत्रीय पार्षद राजीव जैन द्वारा शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पाटोदी, सीएसआई धीरेन्द्र सिसोदिया, ए सीएसआई शिवराजसिंह यादव, एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।  इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 3 आर सेंटर के शुभारम्भ के साथ ही सेंटर के पास पौधारोपण भी किया जाकर क्षेत्रीय नागरिको से 3 आर संेंटर पर अनूपयोगी सामान देने की भी अपील की गई।