सोने के उलट आज चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए ताजा रेट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 8, 2022
gold silver price

सर्राफा बाजारों में आज यानि सोमवार को सोने-चांदी के भाव में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट की वजह से सोमवार सुबह भारतीय वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज सोने की कीमत जहां 52 हजार से नीचे उतर आई, वहीं चांदी बढ़कर 57 हजार के ऊपर पहुंच गया है।

जानकारी के लिए बता दें मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की वायदा कीमत 30 रुपये गिरकर 51,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। सोना अभी पिछले बंद भाव से 0.06 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। सोने के अलावा चांदी का भाव भी बढ़ता हुआ जा रहा है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव आज 50 रुपये बढ़कर 57,414 रुपये पहुंच गया है।

सोने के उलट आज चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए ताजा रेट

Also Read – भारतीय एथलीस्ट्स ने अब तक जीतें 50 से अधिक पदक, सबसे ज्यादा कांस्य पदक हैं शामिल, पूरी लिस्ट

बता दें चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। अमेरिकी बाजार में आज सोने की हाजिर कीमत 1,772.72 डॉलर प्रति औंस रही, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.14 फीसदी नीचे है। इसी तरह, चांदी की हाजिर कीमतों में भी आज गिरावट दिख रही है. चांदी की हाजिर कीमत 19.88 डॉलर प्रति औंस है।