Bhopal: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल की तेज होती जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में एक के बाद एक आदिवासियों के साथ हो रही घटना के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अचानक मध्यप्रदेश का दौरा बना है और वे मंगलवार शाम को भोपाल पहुंचे।
जहां बीजेपी के दिग्गजों के साथ उनकी अहम बैठक चल रही है, जानकारी के अनुसार अमित शाह प्रदेश की चुनावी तैयारी पर अलग-अलग टीमों की बैठक लेंगे। गृह मंत्री शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 15 नेताओं के साथ मीटिंग चल रही हैं।
जिसमें एमपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस अचानक दौरे ने प्रदेश की राजनीती में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है।