लाडली बहना योजना के तहत पौने दो लाख लाड़लियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, MIC सदस्य मनीष मामा की लाई पहल रंग

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार शासन की जनकल्याणकारी योजना में से एक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का अधिक से अधिक पात्र हितग्राही को लाभ प्राप्त हो इस हेतु निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में दो स्थानो पर शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पंजीयन किया जा रहा है, आज दिनांक तक नगरीय क्षेत्र में 1.48 लाख से अधिक के पंजीयन योजना के लिये किये गये है।

शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत वार्ड क्रमांक 63, 55, 62, 61व 59 के अंतर्गत गाडी अडडा क्षेत्र में लगाये गये शिविर का विधायक आकाश विजयवर्गीय, प्रभारी मनीष शर्मा मामा ,अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। विधायक विजयवर्गीय द्वारा वार्ड 63, 55, 62, 61व 59 में लगाये गये शिविर में उपस्थित स्टाफ के साथ ही महिला हितग्राही से भी चर्चा की जाकर, हितग्राही को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए इस संबंध में अधिकारियो को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

Also Read : ’50 बार मेरे घर को ले लो,….. भारत के लोगों के मुद्दे को उठाते रहूंगा’, वायनाड में राहुल गांधी

प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर शत प्रतिशत पात्र महिला हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु शिविर के साथ ही नगर निगम इंदौर के शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की टीम के साथ ही महिला बाल विकास व आंगन वाडी कार्यकर्ता को भी इस अभियान का सफल बनाने के लिये डोर टू डोर जाकर योजना का पंजीयन करने के व्यापक प्रशिक्षण देकर, लक्ष्य निर्धारित किये गये है।