इंदौर: शहर में आज इंदौर गौरव महोत्सव के तहत महिला सशक्तिकरण थीम पर विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके तहत स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार में मेला आयोजित किया गया। इस मेले में स्वयं सहायता समूहों तथा महिला संगठनों द्वारा उत्पादित सामग्रियों के स्टॉल लगाये गये। इन स्टॉलों को बेहतर प्रतिसाद मिला। प्रोत्साहन स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों ने इन स्टॉलों से खरीददारी भी की। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी, स्वैच्छिक संगठन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान भी किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर तथा विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी रामनिवास बुधोलिया भी उपस्थित थे।
मेले में सद्भावना स्व-सहायता समूह, जनजागृति स्वयं सहायता समूह,एमआर सांवरिया स्व-सहायता समूह, भव्या स्वयं सहायता समूह, मां शेरावाली स्व-सहायता समूह, आदर्श शक्ति स्व-सहायता समूह, गोपाल स्व सहायता समूह, एकता आत्मनिर्भर स्व-सहायता समूह, काकपाली स्व-सहायता समूह, सहारा स्व- सहायता समूह आदि स्व-सहायता समूह द्वारा अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना रागिनी मक्खर के दल द्वारा लोक माता देवी अहिल्या के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मेले में यूपीएससी में 19 स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अनुष्का शर्मा, अंतरराष्ट्रीय तैराक कुमारी पलक शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर कुमारी तनिष्का सुजीत का सम्मान किया गया। इसी तरह कक्षा बारहवीं की मेरिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुमारी खुशी जायसवाल, कुमारी खुशनुद धोरी, कुमारी सोनाली चतुर्वेदी तथा दसवीं कक्षा में प्रवेश की मेरिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुमारी प्राची गढ़वाल, कुमारी योगिता परमार, कुमारी सलोनी बिरला, कुमारी सेजल बिरला तथा कुमारी कंचन पाल को भी सम्मानित कियागया। इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना वर्मा, सफाई मित्र दीदी श्रीमती अनिता घारू तथा इंदिरा आदिवाल को भी सम्मानित किया गया।