यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia) के बीच युद्ध लगातार जारी है. कई देशों ने रूस से संपर्क तोड़ने शुरू भी कर दिए हैं. हाल ही में Apple कंपनी ने भी अपनी सभी सेल रूस में रोक दी थी. वहीं, अब Apple के बाद Samsung ने भी रूस में अपनी सेल रोकने को लेकर ऐलान कर दिया है. Samsung ने कहा है कि रूस की हर स्थिति को वह मॉनिटर करेंगे और इसके बाद वह अपना कोई कदम उठाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung ने सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अपने सभी तरह के प्रोडक्ट्स की सेल पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़े – Aadhar Card: अगर रद्द हो गया है PVC आधार कार्ड तो ना लें टेंशन, UIDAI से मिलेगी मदद
Samsung के इस कदम से रूस को बड़ा झटका लगा है. सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स वेंडर का प्रोडक्ट रुकने से रूस को काफी नुकसान भी झेन पड़ सकता है. वहीं, इसके अलावा Samsung युद्ध के बीच हुए यूक्रेन में नुकसान को लेकर डोनेशन की भी अपील कर रहा है. साथ ही अन्य टेक कंपनियों से भी Samsung मदद के लिए अपील कर रहा है.
Apple ने रोकी सेल –
Apple ने रूस में अपनी सेल पर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया जा रहा एप्पल कंपनी ने रूस में अपने सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है. साथ ही कंपनी ने न्यूज ऐप्स RT और Sputnik को App Store से भी हटा दिया है. दरअसल, इससे पहले एप्पल ने Apple Pay की सर्विस पर रोक लगा दी थी.
यह भी पढ़े – UP Elections : वाराणसी भाजपा और मल्हनी सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान जारी किया है जिसमें ये बताया गया है कि रूस में Apple ने सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं.