Ujjain News : जिला स्तरीय राज्य जैव विविधता क्विज 2021 आयोजित

Shivani Rathore
Updated on:

उज्जैन : वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन द्वारा जानकारी दी गई कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 7 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत गत दिनों जिला स्तरीय राज्य जैव विविधता क्विज 2021 का आयोजन मुख्य वन संरक्षक कार्यालय परिसर कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक उज्जैन वृत्त श्रीमती कमलीका मोहन्ता एवं वन संरक्षक कार्य आयोजना श्री एमआर बघेल तथा श्री राजीव पाहवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा उप वन मण्डलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी उज्जैन और तराना एवं शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी श्री ब्रजेश शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

क्विज में 50 स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वन्य एवं वन्यप्राणियों से सम्बन्धित वीडियो क्लिप दिखाकर जानकारी भी दी गई।