उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, वेदा हॉस्पिटल में शुरू हुआ कैंसर का इलाज

RishabhNamdev
Published on:

रेडियोथेरेपी, कीमोथैरेपी, ऑन्को सर्जरी और पेलिएटिव केयर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध

उज्जैन, 19 अक्टूबर 2023। उज्जैन में जिले के पहले कैंसर समर्पित ‘वेदा हॉस्पिटल’ की शुरुआत होने जा रही है, जिससे लोगों को अब शहर में ही हर तरह का इलाज उपलब्ध हो सकेगा। वसंत विहार कॉलोनी में आज से शुरू हुए ‘वेदा हॉस्पिटल’ में 100 बिस्तरों वाला कैंसर एवं मल्टीस्पेशलिटी सेट अप है।

आधुनिकतम ऑपरेशन थिएटर, वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ गहन चिकिता इकाई (आईसीयू), डायलिसिस सुविधा, प्रोफेशनल एवं अनुभवी आपातकालीन टीम, ओपीडी में सप्ताह में 50 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं करीब 100 प्रशिक्षित स्टाफ की उपस्थिति आज की तारीख में वेदा हॉस्पिटल को उज्जैन का पहला और एकमात्र कैंसर और मल्टीस्पेशलिटी सेट अप बनाती है। अस्पताल ने नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाया है, जिसमें 96 स्लाइस CT स्कैन, डिजिटल एक्स – रे, अल्ट्रा सोनोग्राफी (यूएसजी), इकोकार्डियोग्राफी एवं ट्रेडमिल स्ट्रेस टेस्ट (टीएमटी) एवं सर्व सुविधायुक्त पैथोलॉजी शामिल है।

वेदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ समन्वय अग्रवाल ने बताया कि वेदा हॉस्पिटल जिले का पहला हॉस्पिटल है जो कैंसर समर्पित होने के साथ मल्टीस्पेशलिटी भी है। कैंसर के बेहतर उपचार हेतु कैंसर विशेषज्ञों (ऑन्कोलॉजिस्ट) की टीम मौजूद है, जो सर्वोत्तम परिणामों के लिए प्रतिबद्ध है। अब उज्जैन के अलावा आसपास के नागदा, बडनगर, महिदपुर, आगर, शाजापुर महिदपुर और यहाँ तक कि रतलाम, नीमच और मंदसौर के मरीजों को भी लीनियर एक्सीलरेटर (LINAC) जैसी आधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन द्वारा रेडिएशन (सिकाई) पद्धति से कैंसर के इलाज के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पडेगा।

कैंसर मरीजों के लिए ‘वेदा हॉस्पिटल’ कई प्रारूपों में मददगार साबित होगा। कैंसर के इलाज के लिए सभी विशेषज्ञ एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। यहाँ कैंसर मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी (कीमोथैरेपी) और ऑन्को सर्जरी (कैंसर सर्जरी) के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की एक भरोसेमंद टीम मिलेगी। हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ, रेडियोथैरेपी (सिकाई) मशीन (LINAC) ‘हेलसीओन’ के माध्यम से सटीक उपचार और बेहतर परिणाम मिल सकेंगें। इस मशीन की खासियत है कि इसमें सिकाई से पहले हर दिन डिजिटल इमेजिंग होती है, जिसे IGRT तकनीक कहते हैं।

वेदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय गोकुलदास ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम एवं मुश्किल उपचार को सरल बनाती टेक्नोलॉजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की पहचान है, जो कि वेदा हॉस्पिटल में मौजूद है, इसकी आवश्यकता उज्जैन को थी। वेदा हॉस्पिटल ‘टुगेदर, फॉर लाइफ’ के उद्देश्य की तरफ आगे बढ़ रहा है। शहर में कैंसर समर्पित एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत कर पाना हमारे लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका श्रेय हमारी अनुभवी टीम को जाता है। वेदा हॉस्पिटल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी (कीमोथेरेपी), कैंसर ऑन्को- सर्जरी, के अलावा जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (लेप्रोस्कोपिक हर्निया, गॉल ब्लैडर एवं प्रोस्टेट का उपचार), मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी एवं यूरोसर्जरी, हड्डी रोग, रीढ़ एवं जोड़ प्रत्यारोपण, ईएनटी (नाक, कान, गला), गायनोकॉलोजी, नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी और रेडियोलॉजी जैसी सुविधाएं समय के साथ शुरू होंगी।