Ujjain: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, प्रभारी मंत्री के सामने अपने ही नेता की कर दी पिटाई

ravigoswami
Published on:

भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान की पिटाई का मामला महिदपुर से सामने आया है। चौहान को प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया का स्वागत करने के लिए आयोजित मंच पर बुलाया नहीं गया लेकिन इसके बावजूद वे मंच पर पहुँच गए। उन्होंने इसे दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को अपशब्द कह दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं को गुस्सा आया और उन्होंने वहीँ पर नेता की पिटाई कर दी।

बता दें कि शुक्रवार को महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल चार स्थानों पर भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, प्रभारी मंत्री और सांसद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह के पश्चात महिदपुर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान, बोरिंग दूध प्लांट के पास डेयरी कारोबारी सुभाष ठाकुर ने प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए एक मंच तैयार करवाया था। वहां भाजपा के पूर्व नेता प्रताप सिंह आर्य की विशेष उपस्थिति में, मंच पर प्रभारी मंत्री और सांसद का फूलों की भव्य माला से स्वागत किया गया।

निमंत्रण के बिना मंच पर पहुंचे, मच गया विवाद

पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को इस कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिला था लेकिन फिर भी उन्होंने इस कार्यक्रम में मंच पर पहुंचकर हिस्सा लिया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को कुछ अपशब्द कह दिया। बहादुरसिंह चौहान स्वागत होते ही सबसे पहले मंच से उतरने लगे तभी निचे मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी।

प्रभारी मंत्री और सांसद ने मिलकर मामले को संभाला

घटना के दौरान यह देखने को मिला कि प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल को स्वयं विवाद को शांत करने के लिए मंच से उतरकर हस्तक्षेप करना पड़ा। वहीं, सांसद अनिल फिरोजिया ने भी माइक लेकर कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। इस मामले में महिदपुर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, ऐसा बताया जा रहा है।