उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना पर परिजनों ने आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की थी. इसके बाद वह एसपी आवास के बाहर पहुंचा और जहर खा लिया.
जानकारी के अनुसार, सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप नाम के युवक की शादी दो महीने पहले हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद युवक की पत्नी उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रही थी. प्रदीप के परिजनों का कहना है कि शनिवार सुबह प्रदीप अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय गया था.प्रदीप ने एसपी आवास के बाहर ही जहर खा लिया. इसके बाद प्रदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा का कहना है कि प्रदीप नाम के युवक ने जहर खा लिया था. स्टाफ ने तुरंत प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया था. उसी समय रास्ते में प्रदीप की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम वहीं कराया जाएगा. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार पुत्रवधू और उसके मायके वाले मारपीट भी कर चुके थे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी कचहरी के पास उनके बेटे प्रदीप की पुत्रवधू और उसके पिता व अन्य लोगों ने पिटाई की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी.