MP के आदिवासी युवक का KBC में चयन, 5 अगस्त को होंगे मुंबई रवाना

Deepak Meena
Published:
MP के आदिवासी युवक का KBC में चयन, 5 अगस्त को होंगे मुंबई रवाना

बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक आदिवासी युवक बंटी वड़ीवा ने देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो, कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अपनी जगह बना ली है। बैतूल जिले के एक छोटे से गांव असाढ़ी का रहने वाला बंटी एक मजदूर परिवार से ताल्लुक रखता है।

अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बावजूद, बंटी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। बंटी के KBC में चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक साधारण आदिवासी युवक का इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

बंटी का परिवार और गांव वाले उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। बंटी 5 अगस्त को मुंबई के लिए रवाना होंगे। चयन होने के बाद केबीसी की रिसर्च टीम ग्राम असाढ़ी पहुंची है। बंटी के घर परिवार और परिस्थितियों को लेकर वीडियो शूट किया जा रहा है।