Indore News: स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में शामिल हुए मंत्री सिलावट, लगाई सड़क पर झाडू

Mohit
Published:

आज स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हुए. उन्होंने सुबह सात बजे पलासिया चौराहे पर झाड़ू लगाकर जिले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिलेवासियों को प्रेरित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर जिलेवासी स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्पित, सतर्क एवं सचेत हैं. इंदौर पिछले 4 सालों से लगातार स्वच्छता में प्रथम आ रहा है यह लोगों के समर्थन और जागरूकता से ही संभव हो सका है.