MP News : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इंदौर के निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सभी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के रिटर्निंग अधिकारियों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा, सभी आरो/एआरओ एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान नामांकन, मतदान व मतगणना प्रक्रिया आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों व नियमों से सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिन्हा द्वारा सभी आरो/एआरओ को निर्देश दिये गये कि वे उन्हें उपलब्ध कराई गई चुनाव सामाग्री का सावधानी से अवलोकन करे। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर 2021 को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 309 सरपंच पद तथा चार हजार सात पंच पदों के लिये निर्वाचन कराया जायेगा।
Also Read – Indore: मैरियट होटल में आयोजित “दावत” उत्सव में लें कबाब और बिरयानी का जायका
उन्होंने बताया कि नॉमीनेशन पेपर की भी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 13 दिसम्बर से नॉमीनेशन पेपर लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी सामाग्री पोलिंग स्टेशन के आधार पर तैयार कर वितरित कर दी गई है। इसी के साथ स्ट्रांग रूम का भी चयन होकर आयोग से अनुमोदित करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में मतदान दलों का भी प्रशिक्षण कराया जायेगा। अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने सभी आरओ/एआरओ को अपने दायित्वों का इमानदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी आरओ तथा एआरओ राज्य निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी दिशा निर्देशों का अपने क्षेत्रों में पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता पालन कराना सुनिश्चित कर निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने में सहयोग करें।