मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशासन को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जाएंगी। यह शिक्षण पुलिस के अधिकारियों को भारत में नही बल्की विदेश में होगी। इसमें प्रदेश के 30 अफसरो को शामिल किया गया हैं। जो AIG रैंक सहित कई अधिकारियों को भेजा जा रहा हैं। इनके साथ 4 क्राइम ब्रांच के अफसरो को भी भेजा जा रहा है।
इस देश में होगी एमपी अफसरो की ट्रेनिंग
प्रदेश के जिन 30 ASP और AIG रैंक इनके साथ 4 क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण यूनाइटेड किंगडम (UK) के इंग्लैंड में होगी। इस पूरी टीम का नेतृत्व AIG इरमिन शाह करेंगे। जो इंदौर शहर के csp पद पर काम करके उनको प्रमोट किया गया था। वही एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र चौहान सहित भोपाल के भी 4 अफसर ट्रेनिंग पर जाएंगे।
Also Read : PM मोदी ने महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान कही ये बड़ी बात, उज्जैन नये कालखण्ड का कर रहा है उद्घोष
एक माह तक होगी ट्रेनिंग
भोपाल सहित प्रदेश भर के अधिकारियों की जो विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। वह एक महिने तक चलेगी जो देश की तीन अकादमी मे होगी। जो शिलांग और मुबई में होगी। उसके बाद इंग्लैंड में पुलिसिंग का बेहतर ट्रेनिंग दी जाएंगी।